मुजफ्फरपुर: बोचहां प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर थाना के एनएच 57 पर गरहां में दिनदहाड़े सेंट्रल बैंक में लूट हुई है. घटना को सात अपराधियों ने हथिया के बल पर अंजाम दिया.
4 लाख 68 हजार लूट की पुष्टी
जानकारी के मुताबिक घटना बैंक खुलते ही घटी. अपराधी बैंक में घुसते ही कैश काउंटर से लुटपाट कर फरार हो गए. सभी अपराधी मोटरसाइकिल से आए थे. जिन्होंने कुल सात लाख रुपये की लूट की. जिसमें बैंक के 5 लाख 12 हजार और ग्राहक के दो लाख रुपये शामिल हैं. जांच में चार लाख 68 हज़ार के लूट की पुष्टी हुई है.
![सेंट्रल बैंक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-01-bochahan-ke-garha-me-7-lakg-ki-central-bank-me-lut-pkg-bhc10109_13012021125951_1301f_1610522991_268.jpg)
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर : इंडिगो के स्टेशन हेड की हत्या, अपराधियों ने मारी 6 गोलियां
मुजफ्फरपुर की ओर भागे अपराधी
घटना की सूचना पर नगर डीएसपी और एसएसपी जयतं कानत ने पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लोगों ने बताया कि सभी सभी अपराधी हथियार से लैस थे. जो घटना के बाद मुजफ्फरपुर की ओर हथियार लहराते हुए भाग गए.