मुजफ्फरपुर: बिहार में बढ़ते प्याज के दामों को लेकर सियासत गरम है. विपक्षी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शुक्रवार को आरजेडी ने जिले में आक्रोश मार्च निकाला. जिस दौरान सैकड़ों लोग केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ उतरे. लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की.
आक्रोश मार्च का नेतृत्व आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने किया. यह प्रदर्शन खुदी राम बोस स्मारक स्थल से निकल कर तमाम चौक-चौराहा होते हुए कल्याणी चौक पहुंचा. यहां यह मार्च सभा में तब्दील हो गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा.
गरीबों की नहीं सुन रही सरकार- आरजेडी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्याज 150 रुपये किलो है. ऐसे में गरीब का क्या होगा. सब्जी महंगी होती थी तो लोग प्याज के भरोसे जिंदा रहते थे, अब प्याज ने तो फलों को भी पछाड़ दिया है. प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन, सरकार के कोई ठोस कदम नही उठा रही है.
ये भी पढ़ें: बोले CM नीतीश - अश्लील साइट्स पर लगे बैन, कम हो जाएगा क्राइम
आंदोलन की दी चेतावनी
मार्च के दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार हाय-हाय, मोदी सरकार हाय-हाय, मोदी तेरे राज में लूट गए हम प्याज में जैसे नारे लगाए. मौके पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अगर सरकार ने जल्द कुछ नहीं किया तो आरजेडी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी.