मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच राजद के लिए बुरी खबर है. कांटी विधानसभा क्षेत्र के राजद के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद हैदर आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है .
टिकट कटने से नाराज नेता ने छोड़ी पार्टी
मुज़फ़्फ़रपुर जिले में टिकट कटने से नाराज चल रहे राजद के कदावर नेता मोहम्मद हैदर आजाद ने पार्टी छोड़ दिया है. कांटी विधानसभा क्षेत्र से टिकट कटने से नाराज चल रहे थे। राजद के यह दूसरे नेता हैं जो चुनाव के वक्त पार्टी छोड़ बगावत पर उतर आए हैं .
'राजद में अब कार्यकर्ताओं का कोई मान समान नहीं'
कांटी विधानसभा क्षेत्र से राजद ने मोहम्मद इसराइल को प्रत्याशी बनाया है. जिसको लेकर राजद के दो बड़े अल्पसंख्यक नेता नाराज चल रहे थे। दोनों ने चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ दिया है. हैदर आजाद ने बताया कि राजद में अब कार्यकर्ताओं का कोई मान-सम्मान नहीं है. पार्टी में बाहरी लोगों को उम्मीदवार बनाया है. हैदर ने बताया कि पार्टी छोड़ जनता की सेवा करते रहेंगे.
राजद के दो नेता पार्टी छोड़ बग़ावत पर उतरे
बिहार विधानसभा चुनाव के सरगर्मी के बीच राजद के दो कदावर नेता मोहम्मद परवेज आलम और हैदर आजाद ने पार्टी छोड़ दिया है . चुनावी माहौल में राजद के दो नेताओं ने पार्टी छोड़ बग़ावत पर उतर आए हैं जिसका खामियाजा पार्टी को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है.