मुजफ्फरपुर: कोरोना के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर और छात्रों को वापस लाने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं, मंगलवार को स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आ रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और रेल प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ है.
ट्रेन आने की घोषणा होने के बाद पूरे जोन में अलर्ट कर दिया गया है. सभी विभाग के कर्मचारियों को मौजूद रहने का आदेश दिया गया है. सूचना मिलने के बाद से स्थानीय स्तर पर रेलवे के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तैयारी में जुट गए हैं. प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए घेरा तैयार किया जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर डॉक्टरों की भी व्यवस्था की जाएगी.
स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग पालन के लिए हो रही तैयारियां
बता दें कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर तीन अलग-अलग जगहों से विशेष ट्रेन आ रही है. केरल से एर्नाकुलम, दूसरी स्पेशल ट्रेन राजस्थान के कोटा से और तीसरी साबरमती से पहुंचेगी. इसी कारण से मुजफ्फरपुर रेलव स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए तैयारियां की जा रही है.
सभी को किया जाएगा 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन
प्रवासी मजदूर और छात्रों को लेकर केरल से चली स्पेशल ट्रेन एर्नाकुलम मंगलवार की शाम पहुंचेगी. वहीं, दूसरी ट्रेन राजस्थान के कोटा से मंगलवार की सुबह चार बजे पहुंचेगी. जबकि तीसरी ट्रेन भी मंगलवार देर रात साबरमती से पहुंचेगी. जिससे करीब 3 हजार से अधिक मजदूर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे. जाहं से उन्हें बसों के जरिए उनके प्रखंड मुख्यालय भेजा जाएगा. फिर उन्हें 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन जाएगा.