मुजफ्फरपुर: जिले के कांटी थर्मल पावर से डैम में दूषित पानी छोड़ने से स्थानीय किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. किसानों का कहना है कि गंदे पानी से प्रदूषण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसे रोकने और को लेकर कांटी नगर पंचायत वार्ड नंबर 12, 13 और 14 के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एनटीपीसी के डैम के पास धरना दिया.
ये भी पढ़ें- रोहतास: 2 दिनों में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 के आंखों की रोशनी गई, प्रशासन में हड़कंप
मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक किसान सुबह से डैम के पानी को रोककर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद एनटीपीसी के अभी कोई बड़ी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं. सीआईएसएफ और निचले स्तर के अधिकारी पहुंचकर अभी आंदोलनकारियों से वार्ता कर रहे हैं. एनटीपीसी की ओर से वादाखिलाफी करने से कांटी नगर पंचायत के लोगों में काफी आक्रोश है. युवा संघर्ष समिति के बैनर तले नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में सभी लोग अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. इस नुकसान को लेकर स्थआनीय मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा में मिली पेन का कोई दावेदार नहीं आया सामने, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
पानी के छोड़े जाने से हो रही परेशानी
बता दें कि कांटी थर्मल पावर से महज 100 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत वार्ड नंबर 13 और 14 स्थित है. जहां दुर्गंध भरे पानी को छोड़े जाने के कारण संक्रमण फैल रहा है और फसल बर्बाद हो रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पत्र के जरिए नगर पंचायत के अध्यक्ष एनटीपीसी को सूचना दी है. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से समस्या का निदान नहीं किया गया.