मुजफ्फरपुरः जिले में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर मुस्लिम समुदाय के लोग अनिश्चितकाल सत्याग्रह कर रहे हैं. यह शहर के चंदवारा इलाके में किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भाग ले रही हैं.
1000 महिला और पुरुष सदस्य कर रहे प्रदर्शन
आंदोलन में करीब 1000 महिला और पुरुष सदस्यों ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर से केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून प्रस्तावित एनआरसी और एनपीआर को लेकर आपत्ति जताई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता है तब तक सत्यग्रह जारी रहेगा.
जारी रहेगा प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी फातमा ने कहा कि यह देश के संविधान से छेड़छाड़ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी रिक्वेस्ट है कि वो सीएए, प्रस्तावित एनआरसी और एनपीआर को जल्द से जल्द वापस ले. जब तक ऐसा नहीं होता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
'सरकार के पास नागरिक चुनने का कोई अधिकार नहीं'
वहीं इंसाफ मंच के अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि हर धर्म और जाति के लोगों की यह लड़ाई है. सरकार का यह गलत फैसला है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास नागरिक चुनने का कोई अधिकार नहीं है. यह संविधान से छेड़छाड़ है. जिसका अधिकार किसी के पास नहीं है.