मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर पार्षद उम्मीदवार (Municipal councilor candidate in Muzaffarpur) रूपम कुमारी के पति सह बीजेपी नेता जीवेश कुमार बीते दिनों रहस्यमय तरीके से अचानक गायब हो गए थे. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसेक बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी और हाजीपुर स्टेशन के पास से बीजेपी नेता को सकुशल बरामद कर लिया.
ये भी पढे़ं- मुजफ्फरपुर में नगर पार्षद उम्मीदवार का पति लापता, 28 दिसंबर को है मतदान
बीजेपी नेता की सकुशल बरामदगी: बुधवार की देर रात पुलिस को यह सूचना मिली कि वैशाली जिले के हाजीपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक दवा दुकान के पास जीवेश कुमार हैं. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस की टीम रवाना हो गई और उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. मुजफ्फरपुर लाने के बाद परिजनों और उनके समर्थकों में खुशी तो थी, लेकिन दूसरी ओर जीवेश कुमार के शरीर पर कई जगह जख्म थे और वो ठीक से चल भी पा रहे थे. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके साथ मारपीट की घटना हुई है.
परिजनों ने लगाया कई आरोप: परिजनों ने भी यह आरोप लगाया कि बरामदगी से सब लोग खुश हैं, लेकिन उनके साथ काफी ज्यादा टॉर्चर हुआ है. उनकी बरामदगी के बाद कई सवाल उठने लगे हैं कि आखिर जीवेश कुमार को किसने अपहरण किया था और किस ने उनके साथ टॉर्चर किया है. यह जब खुद जीवेश कुमार ठीक होंगे तब पता चल पाएगा. फिलहाल अब अपहरण मिस्ट्री बन गई है.
"पार्षद पति जो गायब थे उनकी सकुशल बरामदगी हुई है. इलाज कराया जा रहा है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. आगे जो भी बड़ी अधिकारियों का आदेश होगा, उसके अनुसार कार्रवाई होगी."- सतेंद्र मिश्रा, सदर थानाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर
बीते दिनों अचानक गायब हुए थे बीजेपी नेता: बता दें कि रूपम कुमारी के पति जीवेश कुमार 19 दिसंबर को बाइक से अपने एक साथी के साथ अघोरिया बाजार गए थे, जहां से उनका साथी लौटकर आ गया था. इसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे. इस बीच परिजन ने उन्हें कई बार कॉल किया, उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. जब वो देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है.