ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: BJP के आक्रोश मार्च की सूचना मिलते ही पुलिस छावनी में बदला देवरिया, जानें मामला...

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:17 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस को जैसी ही सूचना मिली कि BJP विधायक राजू सिंह के समर्थक आक्रोश मार्च निकालने वाले हैं, पुलिस के कान खड़े हो गए. घंटो में देवरिया इलाका पुलिस छावनी में बदल गया. पुलिस राजू सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
मुजफ्फरपुर के देवरिया में इलाके में तैनात पुलिस

मुजफ्फरपुरः बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस BJP विधायक राजू सिंह की गिरफ्तारी के लिए खूब हाथ पैर मार रही है. पुलिस को सूचना मिली कि BJP आक्रोश मार्च निकाल रही है. सूचना मिलते ही क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. हालांकि यह अफवाह है या पुलिस की सख्ती के कारण प्लान कैंसिल हो गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. देवरिया इलाके में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: BJP विधायक राजू सिंह के खिलाफ वारंट और कुर्की की अर्जी खारिज, 14 जून को अगली सुनवाई

राजद नेता का अपहरण का आरोपः बता दें कि बीजेपी विधायक राजू सिंह और उसके समर्थकों पर राजद नेता तुलसी राय का अपहरण का आरोप है. पारु थाना पुलिस ने जांच में मामला सत्य पाया. विधायक की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय में वारंट की अर्जी दी, लेकिन कई दिनों तक मैराथन चक्कर लगाने के बाद भी न्यायालय ने पुलिस को गिरफ्तारी वारंट नहीं दिया.

सीओ और कर्मचारी से मारपीट का आरोपः कोर्ट से वारंट नहीं मिलने पर एक पुराने मामले में गिरफ्तारी की अर्जी दी. विधायक पर पारू सीओ और कर्मचारी से मारपीट का आरोप था. एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज है. उस केस में पुलिस ने विशेष न्यायालय से विधायक के खिलाफ वारंट ले लिया. हालांकि अब तक बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने कई जगह छापेमारी की. इस दौरान विधायक के पैतृक आवास से दो वाहन और हथियार बरामद हुआ था.

आक्रोश मार्च की सूचना मिली थीः मंगलवार को बीजेपी विधायक राजू सिंह के समर्थकों का आक्रोश मार्च की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी मिलते ही देवरिया इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. दर्जनों गाड़ियों के साथ पुलिस फ्लैग मार्च करने लगी. सुरक्षा व्यवस्था चौकस होने के कारण बीजेपी विधायक समर्थकों ने अपना प्लान बदल लिया, पुलिस पूरे इलाके में कैंप कर रही और फ्लैग मार्च कर रही है.

"बिना किसी परमिशन के साहेबगंज विधायक के समर्थकों के द्वारा प्रतिशोध मार्च देवरिया में निकाले जाने की सूचना थी. इसी सूचना के बाद प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है. एहतियातन किसी प्रकार की कोई विधि व्यवस्था की समस्या न हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कानून अगर कोई हाथ में लेता है तो उसे प्रशासन किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी." -कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

एकतरफा कार्रवाई करने का आरोपः बीजेपी विधायक राजू सिंह के समर्थकों ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. कहा कि राजद नेता होने के कारण बिहार सरकार के इशारे पर प्रशासन काम कर रही है. बड़े-बड़े मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती है, लेकिन अचानक विधायक के मामले में स्पेशल इंटरेस्ट लेकर प्रशासन काम कर रही है. आने वाला समय किसी एक का नहीं रहा है. समय आने पर सब कुछ साफ-साफ दिखने लगेगा.

मुजफ्फरपुर के देवरिया में इलाके में तैनात पुलिस

मुजफ्फरपुरः बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस BJP विधायक राजू सिंह की गिरफ्तारी के लिए खूब हाथ पैर मार रही है. पुलिस को सूचना मिली कि BJP आक्रोश मार्च निकाल रही है. सूचना मिलते ही क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. हालांकि यह अफवाह है या पुलिस की सख्ती के कारण प्लान कैंसिल हो गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. देवरिया इलाके में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: BJP विधायक राजू सिंह के खिलाफ वारंट और कुर्की की अर्जी खारिज, 14 जून को अगली सुनवाई

राजद नेता का अपहरण का आरोपः बता दें कि बीजेपी विधायक राजू सिंह और उसके समर्थकों पर राजद नेता तुलसी राय का अपहरण का आरोप है. पारु थाना पुलिस ने जांच में मामला सत्य पाया. विधायक की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय में वारंट की अर्जी दी, लेकिन कई दिनों तक मैराथन चक्कर लगाने के बाद भी न्यायालय ने पुलिस को गिरफ्तारी वारंट नहीं दिया.

सीओ और कर्मचारी से मारपीट का आरोपः कोर्ट से वारंट नहीं मिलने पर एक पुराने मामले में गिरफ्तारी की अर्जी दी. विधायक पर पारू सीओ और कर्मचारी से मारपीट का आरोप था. एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज है. उस केस में पुलिस ने विशेष न्यायालय से विधायक के खिलाफ वारंट ले लिया. हालांकि अब तक बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने कई जगह छापेमारी की. इस दौरान विधायक के पैतृक आवास से दो वाहन और हथियार बरामद हुआ था.

आक्रोश मार्च की सूचना मिली थीः मंगलवार को बीजेपी विधायक राजू सिंह के समर्थकों का आक्रोश मार्च की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी मिलते ही देवरिया इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. दर्जनों गाड़ियों के साथ पुलिस फ्लैग मार्च करने लगी. सुरक्षा व्यवस्था चौकस होने के कारण बीजेपी विधायक समर्थकों ने अपना प्लान बदल लिया, पुलिस पूरे इलाके में कैंप कर रही और फ्लैग मार्च कर रही है.

"बिना किसी परमिशन के साहेबगंज विधायक के समर्थकों के द्वारा प्रतिशोध मार्च देवरिया में निकाले जाने की सूचना थी. इसी सूचना के बाद प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है. एहतियातन किसी प्रकार की कोई विधि व्यवस्था की समस्या न हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कानून अगर कोई हाथ में लेता है तो उसे प्रशासन किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी." -कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

एकतरफा कार्रवाई करने का आरोपः बीजेपी विधायक राजू सिंह के समर्थकों ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. कहा कि राजद नेता होने के कारण बिहार सरकार के इशारे पर प्रशासन काम कर रही है. बड़े-बड़े मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती है, लेकिन अचानक विधायक के मामले में स्पेशल इंटरेस्ट लेकर प्रशासन काम कर रही है. आने वाला समय किसी एक का नहीं रहा है. समय आने पर सब कुछ साफ-साफ दिखने लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.