मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है. जहां पांच अपराधी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में जश्न मना रहे थे. जिनको सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, जिंदा कारतूस और भी कई सामान बरामद किए हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने परमजीवर स्टेशन के पास छापेमारी कर पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के ताराजीवर परमजीवर स्टेशन के पास अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एसएसपी जयंत कांत ने सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. टीम ने घेराबंदी कर पांच अपराधियों को जश्न मनाते हुए गिरफ्तार कर लिया.
लूट और छिनैती की कई घटनाओं को दिया अंजाम
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले में कई लूट और छिनैती की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही बताया कि अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई कांडों में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के सत्यम कुमार, रौशन कुमार, आदित्य कुमार और जय प्रकाश सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि सीतामढ़ी जिले में लूट की घटना को अंजाम देकर जश्न मना रहे थे.