मुजफ्फरपुर: जिले के पॉश इलाके मिठनपुरा के बैंकर्स कॉलोनी में लोग पिछले दस वर्षों से जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं. पूरे कॉलोनी की सड़कें जर्जर हो चुकी है. जिसको ठीक करने के लिए स्थानीय लोगों ने नगर निगम, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से कई बार गुहार लगाई है. लेकिन इनकी मांगों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. ऐसे में परेशान स्थानीय लोगों ने इस बार चुनाव में पूरी तरह वोट बायकॉट का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि शहर के कई इलाके अभी भी जल जमाव जैसे हालात का सामना कर रहे हैं. इन मोहल्लों की स्थिति बिल्कुल नारकीय है. बैंकर्स कॉलोनी, बेला, मिठनपुरा में लोगों ने अब 'रोड नहीं तो वोट नहीं', 'जलजमाव से मुक्ति नहीं तो वोट नहीं' के नारों की तख्ती अपने कॉलोनी के मुख्य द्वार पर लगा दिया है. जिसमें स्थानीय लोगों ने चुनाव में वोट मांगने आने वाले नेताओं से निवेदन किया है कि कृपया वोट मांग कर शर्मिंदा ना करें.
अधिकांश इलाकों में जल जमाव की समस्या बरकरार
बता दें कि बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा मुजफ्फरपुर शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन इसके बाद भी शहर में जनता को मिलने वाली नागरिक सुविधाओं की हालत बहुत दयनीय है. शहर के अधिकांश इलाकों में जल जमाव की समस्या बरकरार है. फिलहाल जिले के पॉश इलाके में वोट बहिष्कार की घोषणा के बाद शहर के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.