मुजफ्फरपुर: जिले के औराई पीएचसी में बीते 30 अक्टूबर को सीएस और एसीएमओ पर हुए हमले के बाद सदर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी बहाल करना चुनौती बनी गई है. सोमवार को भी जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप रही. इस कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी.
हड़ताल होने से दूर-दराज से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई मरीजों को बिना इलाज कराये वापस लौटना पड़ा. मरीजों का कहना है कि वो बीते 5 दिनों से इलाज के लिये आ रहे हैं लेकिन हड़ताल और डॉक्टर नहीं होने की बात कह कर उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा है.
जारी रहेगा हड़ताल...!
बिहार राज्य चिकित्सा सेवा संघ व आईएमए मुजफ्फरपुर ने वरिष्ठ मेडिकल अधिकारियों पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है. भासा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले पर एसोसिएशन की नजर है. 4 नवंबर तक प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था. अब जिला अधिकारी से वार्ता के बाद ही संघ आगे का फैसला लेगा.
5 नवंबर को होगी बिहार राज्य चिकित्सा सेवा संघ की बैठक
संघ का कहना है कि मामले पर एफआईआर दर्ज की गई है. अब पांच नवंबर को एसोसिएशन की बैठक होगी. बैठक में जो भी कार्यसमिति तय करेगी, उसके अनुसार आगे का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दवा एक्सपायर की शिकायत की जांच हो रही थी. इसके बाद भी सीएस, एसीएमओ और जांच करने गई टीम पर हमला किया गया.