मुजफ्फरपुर: जिले में एक बार फिर सड़क लुटेरों का तांडव नजर आया है. शनिवार को देर रात जिले के करजा थाना के पकड़ी के पास बदमाशों ने एक राहगीर से उसकी बाइक और पैसे लूट लिए. वहीं राहगीर द्वारा इसका विरोध करने पर लुटेरों ने उसके पीठ में गोली मार दी.
यह भी पढ़ें:- बेतिया: बाइक लूट कांड में पांच अपराधी गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक, देसी कट्टा एवं दो मोबाइल जब्त
जानकारी के अनुसार, जिले के करजा थाना के पकड़ी के पास बदमाशों ने एक राहगीर को रोककर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने राहगीर से उसकी बाइक और पैसे लूट लिए. वहीं लूट का विरोध करने पर राहगीर के पीठ में गोली मारकर उसे घायल कर दिया. जिसे गंभीर हालत में जिले के बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:- CM नीतीश ने 'दीदी की रसोई' सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रमों की शुरुआत की
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इन दिनों लूटपाट और हत्या की वारदातों में काफी वृद्धि हुई है. इस घटना के बाद से घायल के परिजनों में दहशत का माहौल है. वहीं इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.