ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में नाव के सहारे चल रहा मतदान और पेट्रोलिंग - Muzaffarpur Panchayat Election News

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत (Three Tier Panchayat Elections) चुनाव के दसवें चरण में मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड (Aurai Block Of Muzaffarpur) के 350 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. हालांकि यहां मतदान करने के लिए भी लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. आगे पढ़िए पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर के औराई में नाव के सहारे पंचायत चुनाव
मुजफ्फरपुर के औराई में नाव के सहारे पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 12:38 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में पंचायत चुनाव के (Tenth Phase of Panchayat Election) दसवें चरण के लिए वोटिंग जारी है. वहीं मुजफ्फरपुर में औराई (350 Polling Stations in Aurai Block) प्रखंड के 350 मतदान केंद्रों पर भी वोटिंग चल रही है. औराई प्रखंड की अच्छी-खासी आबादी हमेशा बाढ़ग्रस्त रहती है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, आज भी औराई प्रखंड के कुछ इलाकों में नाव के सहारे मतदान और पेट्रोलिंग का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: बड़हरा के पूर्व RJD विधायक सरोज यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, जिले के औराई प्रखंड में हर वर्ष बाढ़ प्रभावति होने के बावजूद, जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी से ये इलाका कई सुविधाओं से वंचित है. आज भी मतदान में इस इलाके में कहीं पगडंडी तो कहीं नाव का ही सहारा है, चाहे वह आम जनता हो या फिर मतदान कराने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मी, सभी को नाव के सहारे आना-जाना पड़ता है.

नाव के सहारे पंचायत चुनाव में वोटिंग

वहीं, स्थानीय महिला ने बताया कि कई साल से यही हाल है, वहीं दूसरी ओर मतदान कार्य में लगे अधिकारी बताते हैं कि नाव के सहारे नदी पार करना ही बड़ी बात नहीं है, उसके आगे भी करीब 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, तब जाकर मतदान केंद्र पर पहुंचते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस क्षेत्र में प्रशासनिक दावे चाहे जितनी भी हों, लेकिन आज भी औराई प्रखंड में बुनियादी सुविधा की कमी है.

ये भी पढ़ें- जमुई में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

बता दें कि, दसवें चरण के दौरान 11,386 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिसमें से 509 नक्सल प्रभावित मतदान भवन हैं. यह 509 नक्सल प्रभावित बूथों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस मुख्यालय ने करीब 38 हजार पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षाबलों की तैनाती की है. इसमें जिला पुलिस बल के साथ होमगार्ड, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और सैप जवान शामिल हैं. आपको बता दें कि कई जिलों में यह पंचायत चुनाव का आखिरी चरण है. राज्‍य के कुछ जिलों में 11वें चरण में भी चुनाव होना है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार में पंचायत चुनाव के (Tenth Phase of Panchayat Election) दसवें चरण के लिए वोटिंग जारी है. वहीं मुजफ्फरपुर में औराई (350 Polling Stations in Aurai Block) प्रखंड के 350 मतदान केंद्रों पर भी वोटिंग चल रही है. औराई प्रखंड की अच्छी-खासी आबादी हमेशा बाढ़ग्रस्त रहती है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, आज भी औराई प्रखंड के कुछ इलाकों में नाव के सहारे मतदान और पेट्रोलिंग का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: बड़हरा के पूर्व RJD विधायक सरोज यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, जिले के औराई प्रखंड में हर वर्ष बाढ़ प्रभावति होने के बावजूद, जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी से ये इलाका कई सुविधाओं से वंचित है. आज भी मतदान में इस इलाके में कहीं पगडंडी तो कहीं नाव का ही सहारा है, चाहे वह आम जनता हो या फिर मतदान कराने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मी, सभी को नाव के सहारे आना-जाना पड़ता है.

नाव के सहारे पंचायत चुनाव में वोटिंग

वहीं, स्थानीय महिला ने बताया कि कई साल से यही हाल है, वहीं दूसरी ओर मतदान कार्य में लगे अधिकारी बताते हैं कि नाव के सहारे नदी पार करना ही बड़ी बात नहीं है, उसके आगे भी करीब 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, तब जाकर मतदान केंद्र पर पहुंचते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस क्षेत्र में प्रशासनिक दावे चाहे जितनी भी हों, लेकिन आज भी औराई प्रखंड में बुनियादी सुविधा की कमी है.

ये भी पढ़ें- जमुई में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

बता दें कि, दसवें चरण के दौरान 11,386 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिसमें से 509 नक्सल प्रभावित मतदान भवन हैं. यह 509 नक्सल प्रभावित बूथों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस मुख्यालय ने करीब 38 हजार पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षाबलों की तैनाती की है. इसमें जिला पुलिस बल के साथ होमगार्ड, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और सैप जवान शामिल हैं. आपको बता दें कि कई जिलों में यह पंचायत चुनाव का आखिरी चरण है. राज्‍य के कुछ जिलों में 11वें चरण में भी चुनाव होना है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.