ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से एक और बच्ची की मौत, 6 नए मामले आए सामने - चमकी बुखार से एक बच्ची की मौत

जिले में चमकी बुखार से एक और बच्ची की मौत हो गई. वहीं, चमकी बुखार से पीड़ित छह और नए बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि अभी तक जिले में चमकी बुखार के 66 मामले सामने आ चुके हैं.

one child died due to aes in muzaffarpur
one child died due to aes in muzaffarpur
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:46 AM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच जिले में एक बार फिर से चमकी बुखार से जुड़े मामले सामने आने लगे हैं. एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में रविवार को चमकी-बुखार से पीड़ित एक और बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की पहचान औराई के देकुली गांव की सुरुचि कुमारी के रूप में की गई है. उसे बीते शुक्रवार की सुबह ही भर्ती कराया गया था.

बता दें कि एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में छह नए बच्चों को भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि भर्ती बच्चों में चमकी-बुखार के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल लक्षण के आधार पर इलाज शुरू किया गया है. ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पैथोलॉजी लैब में भेजा गया है. इन नए भर्ती बच्चों में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का छह महीने का मो. सादिक, गायघाट के चोरनिया की 12 साल की आरती कुमारी, मोतिहारी की सात साल की रानी कुमारी और 10 साल का रवि कुमार, सीतामढ़ी के बाजपट्टी की सात साल की बच्ची साहिस्ता परवीन और गोपीनाथपुर का 10 साल का रंधीर कुमार शामिल है.

one child died due to aes in muzaffarpur
अस्पताल में भर्ती बच्चे का इलाज करते डॉक्टर

जिले में चमकी बुखार के कुल 66 मामले
एसकेएमसीएच में चमकी बुखार के कारण आने वाले बच्चों को लेकर अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि एक बच्चे की मौत हुई है. जिसे तेज बुखार होने पर शुक्रवार को भर्ती कराया गया था. इस साल एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में चमकी बुखार से पीड़ित 9 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी तक जिले में चमकी बुखार के 66 मामले सामने आ चुके हैं.

मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच जिले में एक बार फिर से चमकी बुखार से जुड़े मामले सामने आने लगे हैं. एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में रविवार को चमकी-बुखार से पीड़ित एक और बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की पहचान औराई के देकुली गांव की सुरुचि कुमारी के रूप में की गई है. उसे बीते शुक्रवार की सुबह ही भर्ती कराया गया था.

बता दें कि एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में छह नए बच्चों को भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि भर्ती बच्चों में चमकी-बुखार के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल लक्षण के आधार पर इलाज शुरू किया गया है. ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पैथोलॉजी लैब में भेजा गया है. इन नए भर्ती बच्चों में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का छह महीने का मो. सादिक, गायघाट के चोरनिया की 12 साल की आरती कुमारी, मोतिहारी की सात साल की रानी कुमारी और 10 साल का रवि कुमार, सीतामढ़ी के बाजपट्टी की सात साल की बच्ची साहिस्ता परवीन और गोपीनाथपुर का 10 साल का रंधीर कुमार शामिल है.

one child died due to aes in muzaffarpur
अस्पताल में भर्ती बच्चे का इलाज करते डॉक्टर

जिले में चमकी बुखार के कुल 66 मामले
एसकेएमसीएच में चमकी बुखार के कारण आने वाले बच्चों को लेकर अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि एक बच्चे की मौत हुई है. जिसे तेज बुखार होने पर शुक्रवार को भर्ती कराया गया था. इस साल एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में चमकी बुखार से पीड़ित 9 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी तक जिले में चमकी बुखार के 66 मामले सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.