मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने एईएस यानी चमकी बुखार को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों और चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि चमकी बुखार की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया जा सके.
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एईएस पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों के द्वारा किए गए कार्यों के अलावे प्रचार-प्रसार, जन जागरूकता कोषांग की अहम भूमिका होगी. डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जागरूकता अभियान में तेजी लाएं. ताकि चमकी को धमकी दिया जाए.
'लोगों को करना होगा जागरुक'
उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा ने बताया कि सभी परिवारों तक हमें पहुंच बनानी होगी. गांव ही नहीं बल्कि, वार्डो तक पहुंचना होगा. साथ विभिन्न माध्यमों से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाना होगा. ताकि हर व्यक्ति को जागरूक किया जा सके.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: SKMCH के पीकू वार्ड में AES के दो नए केस, अब तक 17 मरीजों की पुष्टि
गौरतलब है की कि इस वर्ष चमकी बुखार के लक्षण वाले 17 बच्चों में इसकी पुष्टि हुई है, जिसमे से दो बच्चे की जान भी जा चुकी है. वहीं अन्य बच्चे एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड से ठीक हो कर घर जा चुके हैं.