मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. महज एक बेर तोड़ने के विवाद में 13 वर्षीय (Child beaten to death in Muzaffarpur) बच्चे की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना मुजफ्फरपुर मनियारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव का है. मृतक की पहचान नंद लाल साह के पुत्र सूरज कमर के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद दल बल के साथ पहुंचकर दो लोगों के गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : Muzaffarpur Crime: बोरे में सीएसपी संचालक का शव बरामद, 14 जनवरी से था लापता
परिजनों के किया हंगामा: 13 वर्षीय सुरज कुमार की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गांव में जमकर हंगामा किया. काफी देर तक लोगों ने हंगामा किया. पुलिस के पहुंचते ही लोग नारेबाजी करने लगे. किसी तरह पुलिस ने लोगों को शांत कराया. घटना के बाद दो नामजद आरोपी अशोक झा और उसके बेटे गौरव कुमार को गिरफ्तार किया.
"माड़ीपुर गांव में बच्चे की हत्या की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है." -अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर
घर में मचा कोहराम: माड़ीपुर गांव में बैर तोड़ने के विवाद में 13 वर्षीय सुरज कुमार की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से लोगों के आंखें नम हो गई. रो रोकर मां का बुरा हाल है. हत्या के बाद गांव में आक्रोश है. आरोपी घर बंद कर फरार हो गए. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है.