पटना: बिहार के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वीआईपी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव के लिए लगातार रोड शो और जनसंपर्क कर रहे. इस क्रम में शुक्रवार को सहनी ने कुढ़नी गुदरी बाजार, जगरनाथ चौक आदि क्षेत्रों में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुढ़नी में भाजपा हार देख अब जातीय राजनीति पर उतर गई ( BJP is doing caste politics in Kudhani) है. सहनी ने रोड शो के माध्यम से और पैदल मार्च कर जनता से संवाद किया वीआईपी प्रत्याशी निलाभ कुमार के पक्ष में चुनाव चिन्ह नाव छाप पर मतदान करने का अपील की है.
ये भी पढ़ें : 'बिहार के हर मल्लाह, सन ऑफ मल्लाह हैं, BJP को वोट करता है कुढ़नी'
वीआईपी प्रत्याशी ही होंगे विजयी: सहनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रोड शो के दौरान मिल रहे अपार जनसमर्थन ने ये प्रदर्शित कर दिया है कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार वीआईपी प्रत्याशी निलाभ कुमार को ही भारी मतों से विजयी बनाएगी. उन्होंने इशारों इशारों में भाजपा के नेता सुरेश शर्मा की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेता इन्हें हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और आज वही लोग इन्हें बगल में बैठकर समर्थन की बात कर रहे.
महंगाई, बेरोजगारी से शहर से लेकर गांव तक के लोग परेशान है. भाजपा डबल इंजन की बात करती है. क्या बिहार से पलायन रुक गया. कुढ़नी की जनता इस उपचुनाव में वीआईपी के साथ है और पार्टी की जीत तय है. :- मुकेश सहनी, VIP
ये भी पढ़ें : कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः मुकेश सहनी ने कहा-यहां मछली और चावल साथ साथ हैं