मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है. दरअसल, कथैया थाना इलाके में एक दिव्यांग महिला के घर में घुसकर उसके हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म की (Attempt To Molest Woman) कोशिश की गई. पीड़िता के शोर मचान के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. बता दें कि पीड़िता आंखों से देख पाने में सक्षम नहीं है.
ये भी पढ़ें : हथियार..चार दरिंदे और फल्गु नदी के टापू पर घिरी महिला, दुष्कर्म से पहले पहुंचकर पुलिस ने यूं बचाई अस्मत
जानकारी के मुताबिक दिव्यांग महिला महिला घर में अकेली थी. उसका बेटा बाहर था. पड़ोस में रहने वाला बदमाश चुपके से घर में घुस गया. फिर जबरन पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिये और महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तो बदमाश ने उसके साथ मारपीट की और मुंह बंद रखने की धमकी देने लगा. इसके बावजूद पीड़िता ने पूरी ताकत से उसका विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया.
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनते ही उसका बेटा और आसपास के लोग जुटने लगे. यह देख आरोपी उसी हाल में उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया. महिला के बेटे और अन्य लोगों ने जब उसे बंधे हुए देखा तो सब माजरा समझ गए. लोगों ने तुरंत महिला को खोला. वह काफी डरी और घबराई हुई थी. वह काफी जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसके बेटे ने उसे शांत कराया. किसी तरह ढाढ़स बंधाकर चुप कराया.
शर्मसार करनेवाली पूरी घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. परिजनों के आवेदन के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. हालांकि घटना के बाद वह फरार है. उसकी तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है. वहीं, पूरे मामले पर ASP पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हाथ पैर बांधकर दिव्यांग महिला से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला संज्ञान में आया है. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस की जांच में आरोपित और पीड़ित परिवार के बीच जमीन विवाद का भी मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें: नौकरी से निकाला तो होटल मालिक को बना दिया 'कॉलगर्ल सप्लायर', परेशान ऑनर ने दी आत्महत्या की धमकी