मुजफ्फरपुर: जिले में औराई ब्लॉक में मीटिंग हॉल का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर औराई प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद प्रसाद, उपप्रमुख शैलेंद्र शुक्ला, सीडीपीओ कुमारी रेखा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें.. श्मशान और कब्रिस्तान स्थलों की होगी घेराबन्दी, चिन्हित कर किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त
पंचायत समिति और मुखिया जनप्रतिनिधि के बीच बैठक
शुभारंभ होने के बाद पंचायत समिति और मुखिया जनप्रतिनिधि के बीच बैठक की गई. जिसमें जनप्रतिनिधियों ने जनता से जुड़ी समस्याओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी के सामने उठाया.
ये भी पढ़ें..बिहार में चमकी बुखार की दस्तक, मुजफ्फरपुर से सामने आया पहला केस
जल्द समस्याओं के हल करने का आश्वासन
सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्या प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष रखा. सभी की समस्याओं को सुनने के बाद समाधान का आश्वासन दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी आश्वासन दिया कि बहुत ही जल्द इस बारे में विचार विमर्श करते हुए इस समस्या का हल किया जाएगा.