मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में झाड़ू की गोदाम में सोमवार की रात अचानक आग (Massive Fire in Broom Godown in Muzaffarpur) लग गयी. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपट देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग (Fire Department Muzaffarpur) को सूचना दी. मौके पर पहुंची अग्नि विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना नगर थाना क्षेत्र के अखराघाट रोड की है.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद पटना पहुंचकर बोले तेजस्वी- 'रेचल अब बन गईं हैं राजश्री यादव, पिताजी ने रखा है नाम'
जानकारी के मुताबिक, अखराघाट रोड पर एक पेट्रोल पंप के समीप झाड़ू की गोदाम में एकाएक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम की कई गाड़ियां पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस आगलगी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर हमला और मोदी की तारीफ, आखिर बीजेपी को हराने की किस रणनीति पर काम कर रहे हैं प्रशांत किशोर?
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP