मुजफ्फरपुर: जिले में बड़ी नदियों के जलस्तर में लगातार कमी आने के बाद भी कुछ प्रखंड बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं. बाढ़ से सबसे बुरे हालात कुढ़नी प्रखंड में नजर आ रहे हैं. जहां अभी भी करीब एक दर्जन से अधिक पंचायत ना सिर्फ बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं बल्कि अभी भी उनका सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूटा हुआ है.
इन इलाकों में लंबे समय से लोग जल जमाव की समस्या झेल रहे हैं. भारी जलजमाव के कारण इन इलाकों में रहने वाले लोगों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है. वाया और नून नदी जैसी बरसाती नदियों के उफान का कहर जिले का कुढ़नी प्रखंड झेल रहा है.
हर साल होती है भारी तबाही
कुढ़नी प्रखंड में सबसे अधिक बाढ़ की विभीषिका खरौनाडीह, सुमेरा, दरियापुर कफेन, तुर्की, गोरेया दुबियाही और अख्तियारपुर परैया में दिख रहा है. यहां बाढ़ के पानी ने इलाके को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है. इन पंचायतों में रहने वाली एक बड़ी आबादी बरसाती नदियों का कहर पिछले एक महीने से झेल रहे हैं. हर साल वाया और नून नदी के कारण इन इलाकों में बाढ़ से काफी तबाही होती है. वहीं लोगों को कोई सरकारी या प्रशासनिक मदद नहीं मिल पा रही है. इससे इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है.