मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जोरो पर है. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर कई दिग्गज नेताओं ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चपे-चपे पर बिहार पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल तैनात किए गए.
कई दिग्गज नेताओं ने किया नामांकन
बता दें कि जिले में सोमवार को तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर कई दिग्गजों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राम सूरत राय, महागठबंधन के उम्मीदवार आफताब आलम और राजद से नाराज चल रहें औराई विधायक सुरेंद्र यादव ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी महेश्वर यादव लोजपा प्रत्याशी कोमल सिंह, बोचहां से वीआईपी प्रत्याशी मुसाफिर पासवान, राजद प्रत्यासी पूर्व मंत्री रमई राम ने नामांकन दाखिल किया.
'चचरी मुक्त औराई होगा'
महागठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि औराई की जनता इस बार विकाश के मुद्दे पर वोट करेंगी. औराई के लोगों के लिए चचरी बड़ी मुसीबत बन गई है. वहीं भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता इस बार अगर मौका देगी तो चचरी मुक्त औराई होगा.