मुजफ्फरपुर: अगर आपको काजू और किशमिश एक रुपये प्रति किलो चाहिए, तो बिहार के मुजफ्फरपुर आ जाइए. यहां जिला प्रसाशन ने इसकी मुक्कमल व्यवस्था की है. आपको हमारी बातों पर अचरज हो रहा होगा, लेकिन यकीन मानिए हमने यह रहस्यमयी बाजार को खोज निकाला है. ये बाजार जिले में बिहार शिक्षा परियोजना के तहत चलाया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में चल रही बड़ी धांधली सामने आई है. यहां चल रहे घोटाले की बानगी कुछ ऐसी है कि हर किसी के होश उड़ जाएं. विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से एजेंसी जिस सामान की आपूर्ति कर रही है. उसके दामों में जमकर हेर-फेर किया जा रहा है. दामों की लिस्ट में काजू, हल्दी, तेजपत्ता, किशमिश समेत कई सब्जी महंगे सब्जी मसाले की कीमत एक रुपये प्रति किलो है.
![ये रही सामान की लिस्ट (1)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4188463_thumb.jpg)
16 रुपये का एक अंडा, क्या है इसका फंडा...
वहीं, इस लिस्ट में जो चीजें सस्ती हैं उन्हें मंहगा कर दिया गया है. लिस्ट में 1 अंडे की कीमत 16 रुपये है, जबकि चने की दाल 199 रुपये प्रति किलो. चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जा रहा है. दरअसल, एजेंसी उस सामान की कीमत एक रुपये तय कर देती है, जिसकी आपूर्ति वो नहीं करती है. वहीं, जिस सामान की आपूर्ति एजेंसी करती है उसकी कीमत तिगुनी कर लूट का खेल आसानी से कर लेती है. इस बाबत एजेंसी की लिस्ट देख उसे स्कूल में सामान पहुंचाने का जिम्मा दे दिया जाता है.
'नहीं हुई कार्रवाई तो विजिलेंस के पास जाएंगे'
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान से ब्यौरा मांगा. वहीं, पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए राजेश ने आशंका जताई है कि हो न हो ये चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला हो सकता है. ऐसी स्थिति में नए एसडीओ अगर कार्रवाई नहीं करते हैं तो वो विजिलेंस टीम के पास जाएंगे.
जिला कमेटी ने तय किया, मैं क्या जानूं- वार्डन
स्कूल वार्डेन ने पूरे मामले के बारे में बताते हुए कहा कि वो कुछ नहीं जानती. 16 रुपये का अंडा और एक रुपये किलो काजू-किशमिश मिल रहा है, ये तो हम भी देख रहे हैं. लेकिन ये तो जिला कमेटी ने तय किया है. मैं तो बहुत नीचे की हूं.
![ये रही सामान की लिस्ट (1)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4188463_nasn.jpg)
बैठा दी गई है जांच कमेटी- अधिकारी
सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि इस पूरे मामले में जांच कमेटी बैठा दी गई है. क्रय कमेटी ने टेंडर पास किया था. अब जांच कमेटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.