मुजफ्फरपुर: जिले में आए दिन लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर एसपी ने पुलिस गश्ती को बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद भी लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर दुकानों और घरों में चोरी की घटना की सूचना मिल रही है. ताजा मामला औराई थाना क्षेत्र के मकसूदपुर का है. जहां बंद घर का दरवाजा तोड़कर लाखों की चोरी की गई है.
यह भी पढ़ें - चोरी के दो ट्रांसफार्मर जब्त, पुलिस हिरासत में 6 लोगों से हाे रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि औराई थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में चोरों ने महीनों से बंद पड़े घर के दरवाजा को तोड़कर जेवरात, कीमती सामानों सहित लगभग एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली गई है. मकान मालिक फुल बाबु कोलकाता में रहते हैं. आसपास के लोगों ने फोन कर इस घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें - लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
इस घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर रही है. और गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है.