ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अगवा छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, शव को तेजाब से जलाया - मुजफ्फरपुर में अगवा छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

मुजफ्फरपुर में एक अगवा छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव एक झाड़ी से क्षत विक्षत अवस्था में मिला है. पुलसि मामले की जांच में जुटी है.

चाकू से गोदकर हत्या
चाकू से गोदकर हत्या
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 8:50 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 11:57 AM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर से हत्या की बड़ी खबर सामने आई है. जहां छात्र को अगवा कर उसे चाकू से गोदकर मार डाला गया. इतना ही नहीं बदमाशों ने लड़के की दोनों आंखें भी फोड़ दी है. मृतक का शव एक झाड़ी से क्षत विक्षत अवस्था में मिला है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना बरुराज थाना क्षेत्र (Baruraj Police Station) के कोड़िगांवा गांव की है.

ये भी पढ़ेंः पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या

दो दिन पहले ही बाबा धाम से लौटा था युवकः मुजफ्फरपुर के रहने वाले जईशर साह के 22 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है, संजीत दो दिन पहले ही बाबा धाम से लौटा था. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी व थानाध्यक्ष बरुराज सुबोध कुमार सिन्हा और अपर थानाध्यक्ष राजकुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. युवक के शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जुट गए और कुछ लोग हंगामा करने लगे. ये लोग मौके पर स्वान दास्तां बुलाने की मांग पर अड़े थे. किसी तरह देर शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

"संजीत कुमार दो दिन पूर्व बाबा नगरी धाम से घर लौटा था, लेकिन अचानक वो घर से लपाता हो गया. इसके बाद हमलोगों ने बरुराज थाने में अपरहण की शिकायत दर्ज कराई. अपहरण की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी तब तक उसका शव गांव के पास चौर में झाड़ी से बरामद हुआ. अगर पुलिस की टीम अपहरण के आवेदन के बाद सही दिशा में जांच पड़ताल करती तो शायद संजीत जिंदा बच सकता था लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है"- मृतक के परिजन

''मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. सभी बिंदुओं पर जांच जारी है. मृतक के परिजन किसी स्थानीय व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. सभी तथ्यों के सामने आते ही कठोर कार्रवाई होगी.'' - राजकुमार, अपर थानाध्यक्ष

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर से हत्या की बड़ी खबर सामने आई है. जहां छात्र को अगवा कर उसे चाकू से गोदकर मार डाला गया. इतना ही नहीं बदमाशों ने लड़के की दोनों आंखें भी फोड़ दी है. मृतक का शव एक झाड़ी से क्षत विक्षत अवस्था में मिला है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना बरुराज थाना क्षेत्र (Baruraj Police Station) के कोड़िगांवा गांव की है.

ये भी पढ़ेंः पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या

दो दिन पहले ही बाबा धाम से लौटा था युवकः मुजफ्फरपुर के रहने वाले जईशर साह के 22 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है, संजीत दो दिन पहले ही बाबा धाम से लौटा था. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी व थानाध्यक्ष बरुराज सुबोध कुमार सिन्हा और अपर थानाध्यक्ष राजकुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. युवक के शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जुट गए और कुछ लोग हंगामा करने लगे. ये लोग मौके पर स्वान दास्तां बुलाने की मांग पर अड़े थे. किसी तरह देर शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

"संजीत कुमार दो दिन पूर्व बाबा नगरी धाम से घर लौटा था, लेकिन अचानक वो घर से लपाता हो गया. इसके बाद हमलोगों ने बरुराज थाने में अपरहण की शिकायत दर्ज कराई. अपहरण की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी तब तक उसका शव गांव के पास चौर में झाड़ी से बरामद हुआ. अगर पुलिस की टीम अपहरण के आवेदन के बाद सही दिशा में जांच पड़ताल करती तो शायद संजीत जिंदा बच सकता था लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है"- मृतक के परिजन

''मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. सभी बिंदुओं पर जांच जारी है. मृतक के परिजन किसी स्थानीय व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. सभी तथ्यों के सामने आते ही कठोर कार्रवाई होगी.'' - राजकुमार, अपर थानाध्यक्ष

Last Updated : Aug 29, 2022, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.