ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामलाः IMA की टीम करेगी मोतियाबिंद कांड की जांच, मरीजों से भी होगी बात - IMA Team investigate Eye Hospital Case

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA Team investigate Eye Hospital Case) की टीम मोतियाबिंद कांड की जांच के लिए मुजफ्फरपुर जाएगी. जहां वो पीड़ित मरीजों से भी मुताकात करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

मोतियाबिंद कांड के पीड़ित
मोतियाबिंद कांड के पीड़ित
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 6:14 PM IST

मुजफ्फरपुरः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) यानी आईएमए की चार सदस्यीय टीम आज सोमवार को आई हॉस्पिटल मामला (Muzaffarpur Eye Hospital Case) की जांच करने मुजफ्फरपुर जाएगी. जहां टीम के लोग हॉस्पिटल में मरीजों से भी मुलाकात करेंगे. आईएमए का ये दल आई हॉस्पिटल और एसकेएमसीएच (SKMCH) दोनों जगह मामले की जांच करेगा.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः अब तक 16 मरीजों की निकाली गई आंख, IGIMS में 9 का इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड की जांच के लिए आईएमए की टीम एसकेएमसीएच पहुंचकर पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी. साथ ही वहां मौजूद डॉक्टरों और मरीजों से मिलकर वहां की स्थिति का जायाजा लेगी. इससे पहले एसोसिएशन ने मुजफ्फरपुर में पिछले माह ऑपरेशन के बाद कई मरीजों की आंखें निकालने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. साथ ही ये भी कहा था कि जांच कमेटी की जांच रिपोर्ट आए बिना डॉक्टरों पर प्राथमिकी दर्ज करना सही नहीं है.

एसोसिएशन की बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और सेक्रेटरी डॉ सुनील कुमार ने प्राथमिकी का विरोध करते हुए कहा था कि डॉक्टरों पर ये एफआईआर प्रशासन द्वारा जन आक्रोश से बचने की हड़बड़ी में कराई गई है. इसका बुरा परिणाम सरकार के अंधापन निवारण कार्यक्रम पर पड़ सकता है. उन्होंने ये कहा था कि आईएमए बिहार और बिहार ऑफथैलेमिक सोसायटी द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय जांच दल इस पूरी घटना की जांच करेगा.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड : पीड़ितों का पटना IGIMS में सरकारी खर्च पर होगा इलाज

अब आईएमए बिहार की टीम मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामले की जांच करने खुद मुजफ्फरपुर पहुंच रही है. जो वहां के हालात का जायजा लेगी. फिलहाल इस मामले में अब तक 16 पीड़ितों के आंख निकाली जा चुकी है. मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा के अनुसार अब तक 25 पीड़ितों का पता चला था. जिसमें 16 की आंख निकाली गई और 9 लोगों को इलाज के लिए आईजीआईएमएस पटना ( IGIMS Patna ) भेज दिया गया है.

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के जोरन छपरा स्थित (Cataract Operation Camp in Muzaffarpur) आई हॉस्पिटल में बीते 22 नवंबर को 65 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद सभी लोगों की आंखों में अचानक संक्रमण होने लगा और एक-एक कर अब तक 16 लोगों की आंखें हमेशा के लिए निकाली जा चुकी है. वहीं, करीब एक दर्जन लोग जिन्हें आंखों में संक्रमण है, वे अभी एसकेएमसीएच में भर्ती कराए गए हैं. ऑपरेशन कराने वाले सभी लोग बिहार के विभिन्न जिले और यूपी के रहनेवाले हैं.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड पर विधान परिषद में हंगामा, सदन में एकजुट नजर आया विपक्ष

ये भी पढ़ेंः मोतियाबिंद कांड: कांग्रेस ने लगाया बिहार में संवेदनहीन सरकार का आरोप, मंत्री ने कहा- 'दोषियों को नहीं बख्शेंगे'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुरः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) यानी आईएमए की चार सदस्यीय टीम आज सोमवार को आई हॉस्पिटल मामला (Muzaffarpur Eye Hospital Case) की जांच करने मुजफ्फरपुर जाएगी. जहां टीम के लोग हॉस्पिटल में मरीजों से भी मुलाकात करेंगे. आईएमए का ये दल आई हॉस्पिटल और एसकेएमसीएच (SKMCH) दोनों जगह मामले की जांच करेगा.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः अब तक 16 मरीजों की निकाली गई आंख, IGIMS में 9 का इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड की जांच के लिए आईएमए की टीम एसकेएमसीएच पहुंचकर पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी. साथ ही वहां मौजूद डॉक्टरों और मरीजों से मिलकर वहां की स्थिति का जायाजा लेगी. इससे पहले एसोसिएशन ने मुजफ्फरपुर में पिछले माह ऑपरेशन के बाद कई मरीजों की आंखें निकालने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. साथ ही ये भी कहा था कि जांच कमेटी की जांच रिपोर्ट आए बिना डॉक्टरों पर प्राथमिकी दर्ज करना सही नहीं है.

एसोसिएशन की बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और सेक्रेटरी डॉ सुनील कुमार ने प्राथमिकी का विरोध करते हुए कहा था कि डॉक्टरों पर ये एफआईआर प्रशासन द्वारा जन आक्रोश से बचने की हड़बड़ी में कराई गई है. इसका बुरा परिणाम सरकार के अंधापन निवारण कार्यक्रम पर पड़ सकता है. उन्होंने ये कहा था कि आईएमए बिहार और बिहार ऑफथैलेमिक सोसायटी द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय जांच दल इस पूरी घटना की जांच करेगा.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड : पीड़ितों का पटना IGIMS में सरकारी खर्च पर होगा इलाज

अब आईएमए बिहार की टीम मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामले की जांच करने खुद मुजफ्फरपुर पहुंच रही है. जो वहां के हालात का जायजा लेगी. फिलहाल इस मामले में अब तक 16 पीड़ितों के आंख निकाली जा चुकी है. मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा के अनुसार अब तक 25 पीड़ितों का पता चला था. जिसमें 16 की आंख निकाली गई और 9 लोगों को इलाज के लिए आईजीआईएमएस पटना ( IGIMS Patna ) भेज दिया गया है.

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के जोरन छपरा स्थित (Cataract Operation Camp in Muzaffarpur) आई हॉस्पिटल में बीते 22 नवंबर को 65 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद सभी लोगों की आंखों में अचानक संक्रमण होने लगा और एक-एक कर अब तक 16 लोगों की आंखें हमेशा के लिए निकाली जा चुकी है. वहीं, करीब एक दर्जन लोग जिन्हें आंखों में संक्रमण है, वे अभी एसकेएमसीएच में भर्ती कराए गए हैं. ऑपरेशन कराने वाले सभी लोग बिहार के विभिन्न जिले और यूपी के रहनेवाले हैं.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड पर विधान परिषद में हंगामा, सदन में एकजुट नजर आया विपक्ष

ये भी पढ़ेंः मोतियाबिंद कांड: कांग्रेस ने लगाया बिहार में संवेदनहीन सरकार का आरोप, मंत्री ने कहा- 'दोषियों को नहीं बख्शेंगे'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 6, 2021, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.