ETV Bharat / state

पत्नी को मुखिया बनाने के लिए प्रचार कर रहा था हार्डकोर नक्सली प्रमोद राय, STF ने दबोचा - Bihar STF

मुजफ्फरपुर में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली प्रमोद राय को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त 9 वर्षों से फरार चल रहा था.

नक्सली प्रमोद राय
नक्सली प्रमोद राय
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:59 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में छापेमारी करके 9 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली प्रमोद राय (Notorious Naxal Pramod Rai) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और एसटीएफ (Bihar STF) की संयुक्त कार्रवाई में सिवाईपट्टी से मोस्ट वांटेड नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. इसकी पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने की है.

ये भी पढ़ें- नरेश भोक्ता हत्याकांड में नक्सली मनोज सिंह गिरफ्तार, दर्जनों केस में था वांछित

जानकारी के मुताबिक, कई मामलों में वांछित कुख्यात नक्सली प्रमोद राय पत्नी की पंचायत चुनाव लड़ रही है. वह लगातार पंचायत चुनाव में पत्नी का प्रचार कर रहा था. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपी सिवाईपट्टी में मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद से पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके रिमांड की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले औरंगाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नक्सली गिरफ्तार, 59 लोगों पर लगाया CCA

बता दें कि मीनापुर प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के मुखिया प्रेमचंद्र सिंह की हत्या कई साल पूर्व नक्सलियों के द्वारा की गयी थी. इस मामले में मुखिया के परिजनों ने सिवाईपट्टी थाने में आरोपी प्रमोद राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्याकांड के बाद से ही वह फरार था.

वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि हार्डकोर नक्सली प्रमोद राय पिछले 9 वर्षों से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने कारवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली पर सिवाईपट्टी थाने में कांड संख्या 41/09 धारा 302, 120बी, आईपीसी की धारा 27,और आर्म्स एक्ट के तहत विभिन्न मामले दर्ज हैं.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में छापेमारी करके 9 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली प्रमोद राय (Notorious Naxal Pramod Rai) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और एसटीएफ (Bihar STF) की संयुक्त कार्रवाई में सिवाईपट्टी से मोस्ट वांटेड नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. इसकी पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने की है.

ये भी पढ़ें- नरेश भोक्ता हत्याकांड में नक्सली मनोज सिंह गिरफ्तार, दर्जनों केस में था वांछित

जानकारी के मुताबिक, कई मामलों में वांछित कुख्यात नक्सली प्रमोद राय पत्नी की पंचायत चुनाव लड़ रही है. वह लगातार पंचायत चुनाव में पत्नी का प्रचार कर रहा था. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपी सिवाईपट्टी में मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद से पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके रिमांड की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले औरंगाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नक्सली गिरफ्तार, 59 लोगों पर लगाया CCA

बता दें कि मीनापुर प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के मुखिया प्रेमचंद्र सिंह की हत्या कई साल पूर्व नक्सलियों के द्वारा की गयी थी. इस मामले में मुखिया के परिजनों ने सिवाईपट्टी थाने में आरोपी प्रमोद राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्याकांड के बाद से ही वह फरार था.

वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि हार्डकोर नक्सली प्रमोद राय पिछले 9 वर्षों से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने कारवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली पर सिवाईपट्टी थाने में कांड संख्या 41/09 धारा 302, 120बी, आईपीसी की धारा 27,और आर्म्स एक्ट के तहत विभिन्न मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.