ETV Bharat / state

Muzaffarpur News : नाव पर सवार होकर शादी करने पहुंचे दूल्हे राजा, बाढ़ में फंस गए बाराती

बिहार में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. ऐसे में मुजफ्फरपुर में दूल्हे राजा को अपनी दुल्हन लेने नाव पर सवार होकर (Groom on Boat) जाना पड़ा. बाढ़ के कारण सड़कें पानी में डूब चुकी हैं. ऐसे में नाव ही फिलहाल लोगों का एकमात्र सहारा है.

नाव से शादी करने पहुंचे दूल्हे राज
नाव से शादी करने पहुंचे दूल्हे राज
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 1:20 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के कई जिले बाढ़ का दंश (Flood Situation in Muzaffarpur) झेल रहे हैं. ऐसे में लोगों की खुशियों पर पानी फिर गया है. जिनकी शादियां हैं सबसे ज्यादा परेशानी उनको उठानी पड़ रही है. मुजफ्फरपुर के औराई के बभनगामा में दूल्हा ब्याह करने नाव पर सवार (Groom on Boat) होकर बभनगामा पश्चिमी गांव पहुंचा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : Muzaffarpur News: बूढ़ी गंडक नदी में उफान और कटाव से टूटा 150 परिवारों का संपर्क

नाव से गये दूल्हे राजा
जिले में बागमती नदी का जलस्तर उफान पर है. औराई कटरा एवं गायघाट प्रखंड के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. इसी बीच औराई में बाढ़ के पानी में एक बारात नदी के दूसरी ओर फंस गई. ऐसे में इस दूल्हे का सहारा नाव ही बना. ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके कुछ रिश्तेदारों को नाव की मदद से बभनगामा पश्चिमी गांव पहुंचाया. जिसके बाद ये शादी संभव हो सकी.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : एक विदाई ऐसी भी! बाढ़ में फंस गई दुल्हन, फिर कंधे पर बैठाकर दूल्हे ने यूं पार कराया सैलाब

नाव से पहुंचने के बाद हुई शादी
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो औराई प्रखंड के बभनगामा पश्चिमी गांव का बताया जा रहा है. जहां बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से हो रहे वृद्धि के बीच बुधवार को एक बारात नदी के दूसरी तरफ फंस गई थी. ऐसे में ग्रामीणों ने शादी की रस्म को पूरी करने के लिए नाव का सहारा लेकर दूल्हे को गांव तक पहुंचाया.

शादी करने नाव से पहुंचे दूल्हे राज
शादी करने नाव से पहुंचे दूल्हे राज

ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम : बाढ़ के पानी से गुजर कर टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंच रहीं जीविका दीदी

नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मुजफ्फरपुर : बिहार के कई जिले बाढ़ का दंश (Flood Situation in Muzaffarpur) झेल रहे हैं. ऐसे में लोगों की खुशियों पर पानी फिर गया है. जिनकी शादियां हैं सबसे ज्यादा परेशानी उनको उठानी पड़ रही है. मुजफ्फरपुर के औराई के बभनगामा में दूल्हा ब्याह करने नाव पर सवार (Groom on Boat) होकर बभनगामा पश्चिमी गांव पहुंचा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : Muzaffarpur News: बूढ़ी गंडक नदी में उफान और कटाव से टूटा 150 परिवारों का संपर्क

नाव से गये दूल्हे राजा
जिले में बागमती नदी का जलस्तर उफान पर है. औराई कटरा एवं गायघाट प्रखंड के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. इसी बीच औराई में बाढ़ के पानी में एक बारात नदी के दूसरी ओर फंस गई. ऐसे में इस दूल्हे का सहारा नाव ही बना. ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके कुछ रिश्तेदारों को नाव की मदद से बभनगामा पश्चिमी गांव पहुंचाया. जिसके बाद ये शादी संभव हो सकी.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : एक विदाई ऐसी भी! बाढ़ में फंस गई दुल्हन, फिर कंधे पर बैठाकर दूल्हे ने यूं पार कराया सैलाब

नाव से पहुंचने के बाद हुई शादी
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो औराई प्रखंड के बभनगामा पश्चिमी गांव का बताया जा रहा है. जहां बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से हो रहे वृद्धि के बीच बुधवार को एक बारात नदी के दूसरी तरफ फंस गई थी. ऐसे में ग्रामीणों ने शादी की रस्म को पूरी करने के लिए नाव का सहारा लेकर दूल्हे को गांव तक पहुंचाया.

शादी करने नाव से पहुंचे दूल्हे राज
शादी करने नाव से पहुंचे दूल्हे राज

ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम : बाढ़ के पानी से गुजर कर टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंच रहीं जीविका दीदी

नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jul 2, 2021, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.