मुजफ्फरपुरः सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में भारत बंद के दौरान बुधवार को लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिले में प्रदर्शन के दौरान नेता की गिरफ्तारी से गुस्साए लोगों ने थाने पर हमला कर दिया. मामला बोचहां थाना का है.
तीन नेता गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया था. जब बोचहां थानाध्यक्ष ने वहां पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया तो कुछ नेता पुलिस से उलझ गए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. जिसपर बंद समर्थक उग्र हो गए.
प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त किया वाहन
बंद समर्थकों ने थाने पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही उन्होंने थाना परिसर में तोड़-फोड़ की. जिससे वहां लगे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद उग्र भीड़ ने थाना के मेन गेट पर ताला जड़ दिया.
प्रदर्शनकारियों पर की जाएगी प्राथमिकी दर्ज
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कई थानों की पुलिस ने पहुंच कर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद गेट पर लगे ताले को तोड़ा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तोड़ फोड़ में शामिल लोगों को चिह्नित करके प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थी.