मुजफ्फरपुरः रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर महिलाओं और छात्राओं के लिए निशुल्क बसें चलाई जा रही हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) शहर के लगभग सभी रूटों पर बसों का परिचालन कर रहा है. इस सेवा का बिना भाड़ा दिए महिलाएं और छात्राएं उपयोग कर सकती हैं. यह सेवा सिर्फ आज के लिए है.
इसे भी पढे़ं- रक्षाबंधन पर बहनों को बिहार सरकार का तोहफा, आज बसों में करें FREE यात्रा
रक्षाबंधन को लेकर आज सुबह सात बजे से ही इन बसों का परिचालन शुरू हो गया है. इमलीचट्टी स्थित निगम के डिपो से बसों का परिचालन शुरू हुआ. बसें इमलीचट्टी से माड़ीपुर ओवरब्रिज, बटलर रोड, एलएस कालेज, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा चौक, एमडीडीएम कालेज, पानी टंकी, अमर सिनेमा रोड, पक्की सराय, बनारस बैंक चौक, गोला रोड, सरैयागंज टावर, अखाड़ा घाट, जीरो माइल, बैरिया लक्ष्मी, चौक ब्रह्मपुरा होते हुए फिर इमलीचट्टी बस डिपो पहुंचेगी.
"मुख्यालय के आदेश पर रक्षाबंधन के दिन महिलाओं और छात्राओ को नगर बस सेवा में निशुल्क सुविधा दी गई है. ये बसें पूरे दिन में शहर में चक्कर लगाती रहेंगे. जिससे कि राखी बांधने में आने-जाने के लिए महिलाओं को कोई परेशानी नहीं हो. वहीं, बसों में पुरूष यात्रियों के लिए न्यूनतम पांच और अधिकतम 20 रुपये का किराया देना होगा."- सुमन प्रसाद श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक
इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर बन रहे कई विशेष संयोग, जानें भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार के द्वारा दी गई इस सुविधा से महिलाओं में खुशी का माहौल है. युवतियों ने हर्ष जताते हुए बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट निगम को बधाई दी है.
बता दें कि बिहार परिवहन विभाग रक्षाबंधन के दिन यानी आज 22 अगस्त को बहनों को एक सौगात दिया है. 22 अगस्त को रात 12 बजे तक 24 घंटे महिलाएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. आज ( Raksha Bandhan ) के दिन बस में सफर करने के लिए उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.