मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ( Road Accident ) का कहर थमने के नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना मीनापुर थाना ( Minapur Police Station ) के पानापुर ओपी क्षेत्र के नरियार के स्टार होटल के पास की है. यहां शुक्रवार की अहले सुबह बाराती बस को एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत ( Death ) हो गई और इस घटना में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें - Kaimur Road Accident : बनारस से लौट रही एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर, हादसे में 5 घायल
बराती बस को ट्रक ने मारी टक्कर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बारात गुरुवार की शाम मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना क्षेत्र से मोतिहारी के ढाका गई थी. जहां से लौटने के दौरान पानापुर के नरियार के पास बस का टायर पंचर हो गया. जिसके बाद लोग बस के आगे खड़े थे. इसी दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. जहां आगे खड़े करीब दो दर्जन लोगों के ऊपर बस चढ़ गई.
हादसे में 4 की मौत, 15 घायल
इस घटना में ट्रक के धक्के के कारण बस से ही कुचल कर चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें एसकेएमसीएच (SKMCH) समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें - Munger Road Accident: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 8 सदस्य घायल
एसडीएम कुंदन कुमार ने बताया कि इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं, करीब 15 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है.