वैशाली: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) पुलिस को एक बार फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वैशाली जिला अंतर्गत गौरौल में आभूषण लूट (Robbery in Vaishali) कांड का मुजफ्फरपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हथियारों के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किये गये.
ये भी पढ़ें: बेतिया: रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 15 हजार की लूट, शातिरों ने पैसे दिलाने का दिया था झांसा
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
एसएसपी जयंत कांत (Muzaffarpur SSP Jayant Kant)ने बताया कि बीते दिनों वैशाली थाना क्षेत्र के गोरौल में लगभग 10 लाख के चांदी के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की लूट हुई थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस लूट की घटना का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लूट के सामान और हथियार भी बरामद किये गये.
लूट का सामान व हथियार बरामद
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी मुशरी थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और मौके पर छापेमारी करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 2 देशी कट्टा, कई गोलियां और लगभग 2 किलो चांदी की बरामदगी हुई. गिरफ्तार लूट कांड के आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इस गिरफ्तारी के बाद वैशाली पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.