मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने इलाके में लूटपाट करने वाले अपराधिक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से हथियार, कैश समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है. इसकी जानकारी एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने दी.
ये भी पढे़ं- सिवान: बाइक लूटने वाले गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपराधी गिरोह का खुलासा
गौरतलब है की बीते दिनों बरूराज थाना क्षेत्र में चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय से कैश समेत लूट की दो अन्य घटनाओं को अंजाम दिया था.
![लूट का सामान बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11767805_949_11767805_1621066648746.png)
ये भी पढे़ं- समस्तीपुर: दूधपुरा बाजार व्यवसायी गोलीकांड केस में 6 अपराधी गिरफ्तार
लूट के सामान बरामद
जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था. पकड़े गए अपराधियों के पास से 40 हजार नगद कैश, एक देसी पिस्तौल और लूट के कई अन्य सामान बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में अविनाश कुमार, सुबोध कुमार, उमेश कुमार, शैलेंद्र ठाकुर, अभिनाश कुमार शामिल हैं.