मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो लोग पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पक्ष के लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों समाहरणालय परिसर के एसडीओ पूर्वी गेट के समीप चाय दुकान पर पहुंचे थे. इसी दौरान जातीय जनगणना के मुद्दे पर बात करते हुए दोनों के बीच नोंकझोंक शुरू हो गई. देखते-देखते कुछ और लोग भी बहस में कूद पड़े. फिर क्या था, चाय की दुकान राजनीतिक अखाड़ा में तब्दील हो गई. एक पक्ष नीतीश कुमार के समर्थन मे जातीय जनगणना को सपोर्ट कर रहा था तो दूसरा पक्ष पीएम मोदी का पक्ष लेकर विरोध.
यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना कराने के फैसले पर JDU की आभार यात्रा, उपेंद्र कुशवाहा और अशोक चौधरी ने कह दी बड़ी बात
जेडीयू कार्याकर्ताओं में नोंकझोंक : मिली जानकारी के अनुसार जदयू के बहुत पुराने नेता एवं नीतीश कुमार के शुभचिंतक गणेश भारती और जदयू के पूर्व महिला जिलाध्यक्ष के पति के बीच नोकझोंक (Fight Between JDU party workers In Samastipur) हुआ है. जातीय जनगणना की मुद्दे को लेकर दोनों जदयू कार्यकर्ता आपस में ही लड़ गए और एकदूसरे पर जमकर भड़ास निकाला. नोकझोंक ऐसा था कि लग रहा था की हाथापाई हो जाएगी लेकिन वहीं मौजूद लोगों ने मामला शांत करवा दिया. नोकझोंक के दौरान दोनों कार्यकर्ता मोदी और नीतीश को एकदूसरे से बड़ा बताने पर अड़े हुए थे. इसी को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया.
जातीय गणना पर JDU ने निकाली आभार यात्रा : इधर, जदयू संसदीय बोर्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha On Caste Census) के नेतृत्व में बिहार में जातीय जनगणना को लेकर पटना के जेपी गोलंबर से लेकर कारगिल चौक तक आभार यात्रा निकाला गया. इस दौरान बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) भी मौजूद रहीं. बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ताओं ने बिहार में जातीय जनगणना करवाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर क्रेडिट लेने की कोशिश, JDU सीएम नीतीश के लिए निकाल रही धन्यवाद यात्रा