मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में त्योहारी सीजन के बीच हत्या से सनसनी फैल गई. मामला जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी इलाके के बिशनपुर गांव का है. उमेश गिरी को अपाची बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी और फरार हो गए. गोली लगने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र अमन के मुताबिक उसके ही दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें:तस्वीर हाथ में लिए मजदूर योगेंद्र के बच्चे पूछ रहे पिता का हाल, बोली पत्नी- पता नहीं कौन मार दिया
घायल उमेश गिरी को परिजनों ने आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जामिन मठिया पंचायत के रेपुरा गांव निवासी उमेश गिरी के रूप में हुई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि एटीएम फ्रॉड गिरोह के सदस्यों द्वारा पुरानी रंजिश में गोलीबारी हुई है. सभी मृतक के पुत्र का दोस्त भी है. जिसका मृतक विरोध किया करता था. डीएसपी पूर्वी मनोज पाण्डेय ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का ही लग रहा है. फिर सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल जारी है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: दोस्तों ने फोन कर घर से बाहर बुलाया, फिर सिर में मार दी गोली