मुजफ्फरपुर: कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार धरना दे रहे हैं और दिल्ली बार्डर पर डटे हैं. किसान आंदोलन के समर्थन में मुजफ्फरपुर में भी किसान लगातार धरने पर बैठे हैं. वहीं मंगलवार शाम कुछ शरारती तत्वों ने किसानों से मारपीट की, बैनर और पोस्टर फाड़ दिये. जिससे किसानों में नाराजगी दिखी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.
असमाजिक तत्वों ने मारपीट की
मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस प्रतिमा के पास किसान आंदोलन के समर्थन में पिछले 84 दिनों से धरना चल रहा है. मंगलवार शाम को कुछ असमाजिक तत्वों ने मारपीट की और धरनास्थल पर लगे आंदोलन के बैनर और पोस्टर भी फाड़ दिए. जिसको लेकर धरनास्थल पर हंगामे के हालत पैदा हो गये. जिसकी किसानों ने और प्रमुख राजनीतिक दलों ने निंदा की.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन ने कृषि कानून के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
हमलावरों की तलाश शुरू
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक असमाजिक तत्व मौके से फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने भी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी. वहीं, इस हमले के पीछे धरना पर बैठे लोगों ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है.