मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर लोगों को धीरे-धीरे बाढ़ से राहत मिल रही है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर (Water Level of River) भी घटने लगा है. लेकिन फिर भी कई जगहों पर नदी का कटाव (Erosion) तेज हो गया है. सबसे अधिक कटाव कोठिया मन में मुख्य सुरक्षा बांध के पास है. अगर समय रहते इसके मरम्मत का कार्य नहीं किया गया, तो दोबारा बाढ़ आने का खतरा हो सकता है. जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी है.
ये भी पढ़ें- कोसी का कहर: सरकार की ठोस नीति के अभाव में हर साल बसना और उजड़ना बन गई है लोगों की नियति
गौरतलब है कि बूढ़ी गंडक नदी के उफान से जब पहली बार बाढ़ आयी थी, तभी मुख्य सुरक्षा बांध में रिसाव और कटाव हुआ था. जिसके बाद जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव निरोधक काम भी किया गया था. लेकिन नदी के जलस्तर में हो रही गिरावट के बावजूद कटाव तेज हो गया है. बांध को बचाने के लिए रखे गये रेत की बोरियां अब पानी में गिरने लगी हैं. नदी के कटाव को देखते हुए कोठिया मन के आसपास के ग्रामीणों में दहशत है.
ये भी पढ़ें- 'चिराग NDA का हिस्सा नहीं, अगर साथ होते तो पारस की जगह केंद्रीय मंत्री बनते'
स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी का कटाव तेजी से हो रहा है. मुख्य सुरक्षा बांध को बचाने के लिए अभी कटाव निरोधी काम करने की जरूरत है. बारिश अभी भी हो रही है, ऐसे में अगर इसी तरह कटाव जारी रहा तो फिर बाढ़ आने पर इस सुरक्षा बांध को बचाना बहुत मुश्किल हो जायेगा. पूर्व में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने इस बांध को कटाव से बचाने के लिए मरम्मत का कार्य कराया था. लेकिन विभाग के द्वारा अब काम नहीं कराया जा रहा है. अगर फिर बाढ़ आ गयी तो इसे संभालना मुश्किल हो जाएगा. हमारी मांग है कि समय रहते इसके मरम्मत का कार्य किया जाये.