मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनवा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. पार्टियां जहां विधानसभावार तैयारियां कर रही हैं. तो वहीं, प्रत्याशियों ने भी बिगुल फूंकना शुरू कर दिया है. ऐसे में पूर्व मंत्री इंजीनियर अजित कुमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
हम से इस्तीफ दे चुके इंजी. अजित कुमार ने मुजफ्फरपुर की हॉट विधानसभा सीट कांटी से लड़ने का ऐलान किया है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम से इस्तीफा दे चुके अजित कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस बार वो किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
किसानों की समस्या प्रमुख मुद्दा
अजीत कुमार ने कहा कि वो किसान परिवार से आते हैं इसलिए किसान ही उनके लिए सबसे पहली प्राथमिकता हैं. किसानों की समस्याओं को लेकर वह लगातार आंदोलन भी करते रहे हैं. इस दौरान कुछ नेताओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया बावजूद उसके वो आंदोलनरत रहे.
अजीत नने पिछले चुनाव में अपनी हार के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि 2015 में जनता ने उन्हें इसलिए नकारा था क्योंकि जनता एक नया विकल्प देखना चाह रही थी. जनता का वो विकल्प फ्लॉप निकला है लेकिन इस बार जनता उन्हें दोबारा विधायक बनाएगी.
लगातार दो बार जीते अजीत कुमार
इंजी. अजीत कुमार 2005 में पहली बार जेडीयू से विधायक चुने गए. इसके बाद 2010 में वो एक बार और चुनाव जीते. बिहार कैबिनटे में वो मंत्री रह चुके हैं. 2015 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी अशोक चौधरी से हार का सामना करना पड़ा.