मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ (Encounter Between Police and Criminals) हुई है. ये बदमाश जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया के पास टीवीएस के शोरूम को लूटने के मकसद से आए थे. हालांकि बोलेरो और बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधियों की लूटपाट की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी को पिता ने कोर्ट परिसर के गेट पर गोलियों से भूना
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत (Muzaffarpur SSP Jayant Kant) ने बताया कि बदमाशों ने बरूराज थाना क्षेत्र में टीवीएस शोरूम को लूटने की कोशिश थी थी. यह शो रूम मोतीपुर-साहेबगंज रोड में स्थित है, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेरने की कोशिश की.
इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई है, जिसमें 3 बदमाशों को गोली लगी है. कुल मिलाकर 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक बाइक से दो बदमाश भागने में भी सफल रहे हैं. पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन कराया जा रहा है. अब तक पुलिस को पांच हथियार मिले हैं. साथ ही साथ एक बाइक और एक बोलेरो भी पुलिस ने जब्त किया है. एसएसपी ने कहा कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही फरार बदमाशों की तलाशी के लिए पुलिस घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन कर रही है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में अंतरजिला गिरोह के 8 पेशेवर अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार जब्त
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP