मुजफ्फरपुर: 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत लंगट सिंह महाविद्यालय के कम्युनिटी कॉलेज में 32 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से कैंप आयोजित किया जा रहा है. जिसमें कुल 600 कैडेट्स ने भाग लिया है. कैंप के तीसरे दिन कर्नल एमएम ठाकुर ने एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित किया. साथ ही उन्होंने कश्मीर घाटी की इतिहास को भी कैडेट्स को बताया. बता दें कि इस कैंप में तमिलनाडु से 100 कैडेट्स भाग ले रहे हैं.
'कैडेट्स को धारा 370 की दी जानकारी'
कर्नल एमएम ठाकुर मैथा कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर के जनता को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा की कश्मीर में कुछ आतंकवादियों ने पूरे कश्मीर की वादियों को तबाह करके रखा हुआ है. ऐसे में सुरक्षा में तैनात सैनिकों को उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि सेना ने बटालियन में आजादी के बाद से आतंकवादियों को सबक सिखाना शुरू किया है. बता दें कि इस कैंप में कुल 600 कैडेट्स ने भाग ले रहे हैं. जिसमें तमिलनाडु से भी 100 कैडेट्स शामिल हैं. साथ ही बिहार के कैडेट्स को मेहमान कैडेट्स का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है.
एनसीसी कैंप का आयोजन
- एक भारत श्रेष्ठ भारत एनसीसी कैंप का किया जा रहा आयोजन
- डीएम आलोक रंजन घोष तीसरे दिन कैडेट्स के साथ कैंप में हुए शामिल
- एनसीसी कैंप तमिलनाडु से 100 कैडेट्स ले रहे हैं भाग
- डीएम ने कैडेट्स को कश्मीर का इतिहास, आतंकवाद और धारा 370 की दी जानकारी