मुजफ्फरपुर: देश में एक बार से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने कोविड को लेकर गाइडलाइंस को कड़ाई से लागू करने का फिर से निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें- 15 और 16 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा, निजीकरण का किया जा रहा विरोध
पिछले 10 दिनों में एक भी कोरोना के केस नहीं मिले हैं. अब लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं. यह सही नहीं है. वहीं अन्य राज्यों से कोविड-19 संक्रमण का मामला सामने आ रहा है.- प्रणव कुमार, डीएम
कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन
कोरोना गाइडलाइंस का अब हर हाल में पालन होगा. वहीं उन्होंने आम लोगो से भी अब भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाकर जाने की अपील की है.