ETV Bharat / state

मुजफ्फपुर: कोरोना टीकाकरण अभियान की डीएम ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुजफ्फपुर में कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर डीएम ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने निर्देश दिया कि कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों की संख्या में अपेक्षित इजाफा करें. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रखंडों में पंचायतों की संख्या का एक तिहाई टीकाकरण केंद्र की संख्या हो.

कोरोना टीकाकरण अभियान
कोरोना टीकाकरण अभियान
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 11:41 AM IST

मुजफ्फपुर: डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आज से शुरू हुए (01अप्रैल 2021) 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.

बैठक में उपविकास आयुक्त, जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा और कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीपीओ आईसीडीएस औऱ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बनायें 150 से अधिक टीकाकरण केंद्र
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने निर्देश दिया कि कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों की संख्या में अपेक्षित इजाफा करें. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रखंडों में पंचायतों की संख्या का एक तिहाई टीकाकरण केंद्र की संख्या हो. शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर 150 से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाया जाए.

पढ़ें: अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि

'जिले में कोरोना टीकाकरण चरणबद्ध प्रक्रिया से संपन्न किया जाना है. विभागीय निर्देश के बाद अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका ले सकेगा. टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है'. प्रणव कुमार, डीएम

ये भी पढ़ें: पुलवामा एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

जीविका दीदी और उनके परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता
डीईओ ने बताया कि इसके लिए स्कूली शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को अभियान के तहत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

बताया गया कि जीविका दीदी और उनके परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है. ग्रामीण इलाकों में लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया गया.

मुजफ्फपुर: डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आज से शुरू हुए (01अप्रैल 2021) 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.

बैठक में उपविकास आयुक्त, जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा और कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीपीओ आईसीडीएस औऱ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बनायें 150 से अधिक टीकाकरण केंद्र
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने निर्देश दिया कि कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों की संख्या में अपेक्षित इजाफा करें. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रखंडों में पंचायतों की संख्या का एक तिहाई टीकाकरण केंद्र की संख्या हो. शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर 150 से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाया जाए.

पढ़ें: अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि

'जिले में कोरोना टीकाकरण चरणबद्ध प्रक्रिया से संपन्न किया जाना है. विभागीय निर्देश के बाद अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका ले सकेगा. टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है'. प्रणव कुमार, डीएम

ये भी पढ़ें: पुलवामा एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

जीविका दीदी और उनके परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता
डीईओ ने बताया कि इसके लिए स्कूली शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को अभियान के तहत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

बताया गया कि जीविका दीदी और उनके परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है. ग्रामीण इलाकों में लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.