ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन कसी कमर

कोरोना के टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की विशेष बैठक आयोजित की गई. डीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी फ्रंट वारियर्स की डाटा बेस जल्द सुनिश्चित की जाए.

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:57 AM IST

कोरोना टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण

मुजफ्फरपुर: कोरोना के टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्र शेखर सिंह ने टीकाकरण के समीक्षा के क्रम में सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन से संबंधित आवश्यक तैयारी यथा कर्मियों का डेटाबेस पूर्ण करने एवं वैक्सीन के रखरखाव के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

स्वास्थ्य महकमें के लोगों का जल्द बनें डाटाबेस- डीएम
डॉक्टर चंद्र शेखर सिंह ने कहा कि प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े फ्रंटलाइन कर्मियों को टीकाकरण किया जाना है. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी कर्मियों मसलन आशा, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मियों इत्यादि का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े निजी स्वास्थ्य क्षेत्र के चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस डेटा बेस में शामिल किया जाएगा.

21 लाख डोज भंडारण की क्षमता जिला सदर अस्पताल के पास-सिविल सर्जन
वहीं, बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन से संबंधित 21लाख डोज के भंडारण की क्षमता सदर अस्पताल में है. 10 से 12 लाख डोज भंडारण की क्षमता सभी प्रखंडों में है. 21 लाख अतिरिक्त डोज भंडारण की क्षमता सदर अस्पताल को विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर: कोरोना के टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्र शेखर सिंह ने टीकाकरण के समीक्षा के क्रम में सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन से संबंधित आवश्यक तैयारी यथा कर्मियों का डेटाबेस पूर्ण करने एवं वैक्सीन के रखरखाव के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

स्वास्थ्य महकमें के लोगों का जल्द बनें डाटाबेस- डीएम
डॉक्टर चंद्र शेखर सिंह ने कहा कि प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े फ्रंटलाइन कर्मियों को टीकाकरण किया जाना है. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी कर्मियों मसलन आशा, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मियों इत्यादि का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े निजी स्वास्थ्य क्षेत्र के चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस डेटा बेस में शामिल किया जाएगा.

21 लाख डोज भंडारण की क्षमता जिला सदर अस्पताल के पास-सिविल सर्जन
वहीं, बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन से संबंधित 21लाख डोज के भंडारण की क्षमता सदर अस्पताल में है. 10 से 12 लाख डोज भंडारण की क्षमता सभी प्रखंडों में है. 21 लाख अतिरिक्त डोज भंडारण की क्षमता सदर अस्पताल को विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.