मुजफ्फरपुर: जिले के लंगट सिंह महाविद्यालय स्थित ऐतिहासिक धरोहर ड्यूक हॉस्टल को खोलने की मांग को लेकर बुधवार की रात से कॉलेज कैम्पस में डटे छात्रों का आंदोलन रंग लाया है. जिला प्रशासन ने ड्यूक हॉस्टल को खोलने की अनुमति दे दी है.
दरअसल, बीते 10 नवंबर को महाविद्यालय कैम्पस में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद महाविद्यालय प्रशासन लगातार ड्यूक हॉस्टल बंद करने पर अडिग थे. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ फुट पड़ा. लगातार छात्र सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. इधर ड्यूक हॉस्टल को खोलने की मांग इतनी तेज हो गई कि बुधवार की रात से छात्रों ने खुली आसमान के नीचे अलाव जलाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. वहीं गुरुवार को विश्विद्यालय खुलते ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय को बंद करा दिया. मामला बिगड़ता देख जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया.
डीएसपी से वार्ता के बाद खुला हॉस्टल
वहीं, छात्रों के इस आंदोलन की जानकारी मिलते ही एसडीएम कुंदन कुमार और नगर डीएसपी दल-बल के साथ कॉलेज कैम्पस पहुंचे. छात्रों और प्राचार्य से वार्ता के बाद ड्यूक हॉस्टल खोलने की अनुमति दी गई. साथ ही प्राचार्य और छात्रों को चेताया कि हॉस्टल में अवैध तरीके से रह रहे छात्रों पर सख्त करवाई करें.