मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हदासा (Road Accident In Muzaffarpur) हो गया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य सड़क जाम कर दिया. घटना अहियापुर थाना के झपहा ओपी की है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची औल लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस के वाहन में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें-VIDEO: पटना सिटी सड़क हादसे में मौत से भड़का गुस्सा.. पथराव के बाद आगजनी.. पुलिस ने किया लाठीजार्ज
सड़क हादसे में युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक बाइक से जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान जिले के नरमा गांव निवासी आलोक कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी उग्र हुए और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर करने लगे. बीच-बचाव में स्थानीय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया.
उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग: पुलिसकर्मी गाड़ी में सवार होकर जान बचाकर भागने लगे. इसी दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया. सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया. वहीं दूसरी ओर अग्निशमन विभाग की टीम ने पुलिस वैन में लगी आग को बुझाने में जबतक जुटी, तब तक पूरी गाड़ी जल गई.
पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार: एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी को छतिग्रस्त किया है. जिसके बाद प्रशासन द्वारा थोड़ी सख्ती बरती गई है और भीड़ को हटा लिया गया है. सड़क सुचारू हो गई है और आगे की कार्रवाई चल रही है. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
ये भी पढ़ें-ऑन ड्यूटी नगर निगम कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, विरोध में जमकर हंगामा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP