मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल स्थित बूढ़ी गंडक नदी से शनिवार की दोपहर स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी का शव बरामद किया है. मृतिका की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के ही हरपुर लाहौरी निवासी आलोक कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षी कुमारी के रूप में हुई है.
गुमशुदगी की शिकायत
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मृतिका के पिता आलोक कुमार ने अहियापुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी.
जांच में जुटी पुलिस
शनिवार को डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतिका के शव को नदी के पानी से बाहर निकाला है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.