ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बैंककर्मियों को बंधक बनाकर SBI में दिनदहाड़े लूट - Muzaffarpur CRIME

मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा बाजार स्थित एसबीआई शाखा में बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की धटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने बैंक से लगभग 3 लाख रुपये लूट लिए. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है.

मुजफ्फरपुर बैंक में दिनदहाड़े लूट
मुजफ्फरपुर बैंक में दिनदहाड़े लूट
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 6:42 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के पारू में बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई बैंक में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस लूट कांड में लगभग 2.50 लाख रुपये बदमाशों ने बैंक से उड़ा लिए. इधर, घटना के सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. वारदात की जानकारी होने के बाद सिटी एसपी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए.

'छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम'
इस वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर तीन बाइक पर सवार छह अपराधी हथियार से लैश होकर पहुंचे. जहां उन्होंने पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा बाजार स्थित एसबीआई शाखा में प्रवेश कर दिनदहाड़े हथियार के बल पर बैंक को लूट लिया. इस मामले पर बैंक मैनेजर विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि शाखा में प्रवेश करते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया. बदमाशों ने बैंक से 2.50 लाख रुपये लूटे और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. इस मामले में सिटी एसपी ने आनन-फानन में सडीपीओ सरैया राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. सभी लुटेरा नकाबपोश और हथियार से लैस थे. इस मामले में पुलिस बैंककर्मियों से पूछताछ भी कर रही है. इस मामले में पुलिस को कोई सूराग नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

मुजफ्फरपुर: जिले के पारू में बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई बैंक में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस लूट कांड में लगभग 2.50 लाख रुपये बदमाशों ने बैंक से उड़ा लिए. इधर, घटना के सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. वारदात की जानकारी होने के बाद सिटी एसपी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए.

'छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम'
इस वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर तीन बाइक पर सवार छह अपराधी हथियार से लैश होकर पहुंचे. जहां उन्होंने पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा बाजार स्थित एसबीआई शाखा में प्रवेश कर दिनदहाड़े हथियार के बल पर बैंक को लूट लिया. इस मामले पर बैंक मैनेजर विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि शाखा में प्रवेश करते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया. बदमाशों ने बैंक से 2.50 लाख रुपये लूटे और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. इस मामले में सिटी एसपी ने आनन-फानन में सडीपीओ सरैया राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. सभी लुटेरा नकाबपोश और हथियार से लैस थे. इस मामले में पुलिस बैंककर्मियों से पूछताछ भी कर रही है. इस मामले में पुलिस को कोई सूराग नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.