मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या का मामला सामने आया है. जुए में हारा 15 हजार रुपया नहीं मिलने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को पोखर में फेंक दिया गया. मृतक के परिजन दो दिनों से युवक की तलाश में थे. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. पूरा मामला बोचहा थाना क्षेत्र के उनसर पंचायत के बलिया गांव का है. यहां दो दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार को घरभरा चौर स्थित एक पोखर से बरामद किया गया है.
पोखर से निकली बाइक व लाश : उसी पोखर से मृतक की बाइक भी बरामद की गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर बोचहा थाना, गरहा, गायघाट समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. मामले में दो पक्षों में तनाव के बाद भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है. मृतक की पहचान बलिया गांव के रामश्रेष्ठ राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
चाकू से गोदकर की गई हत्या : घटनास्थल की पुलिस ने जांच की है. मृतक के गले पर चाकू से गोदने का निशान मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि चाकू से गोदकर हत्या की गई है. मामले में बोचहा पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. घटना को लेकर मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उसके बेटे धर्मेंद्र को अख्तर ने कॉल कर बुलाया था. उसने उससे पूछा कि कहां लेकर जा रहा है तो उसने कहा कि वह बगल से तुरंत आ रहा है. इसके बाद से वह गायब था.
"बुधवार को जब उससे काफी पूछताछ की तो वह मामले को टाल रहा था. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. गुरुवार को खोजबीन के दौरान चौमुख मोड़ पर एक पोखर में उसकी बाइक दिखी. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी."- रामश्रेष्ठ राय, मृतक का पिता
आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुआ शव : बाइक मिलने की सूचना के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई. इसके बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली और शव के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की तो पोखर में जलकुम्भी के नीचे से धर्मेंद्र का शव बरामद हुआ. इसके बाद ग्रामीण व स्वजन काफी आक्रोशित हो गए और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर हंगामा करने लगे.
जुए में हारे पैसे को वसूलने के लिए की हत्या : पुलिस के अनुसार काफी पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक और आरोपी ने हाल में जुआ खेला था. इसमें धर्मेंद्र करीब 15 हजार रुपया हार गया था. काफी मांगने के बाद भी वह नहीं दे रहा था. इसी को लेकर उसने उसकी हत्या कर दी. मृतक के पिता रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि धर्मेद्र पटना में मिठाई दुकान में काम करता था. बीते कुछ दिन पहले ही गांव आया था. हाल में फिर जाने वाला भी था. मृतक की शादी करीब तीन साल पहले बेरौना में हुई थी. उसकी एक दो साल की बेटी और आठ माह का एक लड़का है.
"एक युवक दो दिनों से गायब था. स्वजन ने जिस युवक पर आरोप लगाया था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- अनिल राम, थानेदार, बोचहा
ये भी पढ़ें : Bihar News: मुजफ्फरपुर में हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज