मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में देवर के पिटाई से आहत भाभी ने बदला पूरा कर लिया. देवर की दबंगई और पिटाई से आहत भाभी ने सोमवार को उसके कुर्की जब्ती करवा दी है. फिलहाल देवर फरार चल रहा है. पुलिस उसके घर की खिड़की से लेकर दरवाजा उखड़ना शुरू कर दिया. यह तमाशा देख गांव के लोग की भीड़ जुट गई. पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई तीन साल के बाद की है.
मुजफ्फरपुर में कुर्की जब्ती: दरअसल, बीते 6 जुलाई 2020 का है. सकरा के विशुनपुर रहने वाली महिला ने पुलिस को कॉल कर कहा था कि शराब के नशे में देवर पिटाई कर रहा है. सूचना पर पुलिस विशुनपुर महिला के घर पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका देवर पिटाई करता है. पुलिस को देखते ही आरोपी देवर मौके से फरार हो गया था. महिला ने थाने लिखित आवेदन में बताया कि उनका देवर मणिशंकर सिंह शराब पीकर रोज पिटाई करता है.
शराब का करता था धंधा: महिला ने पुलिस को बताया कि वह शराब का धंधे में लिप्त है. वह घर के पीछे झोपड़ी में शराब को छिपाकर रखा है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने करीब 20 कार्टन शराब बरामद की. इस मामले में दारोगा रामनाथ प्रसाद के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी.
"एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी, लेकिन वह फरार चल रहा है. गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -रामनाथ प्रसाद, दारोगा
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरपुर में बेटी की जन्म पर ससुराल आए इंजीनियर लापता, परिजनों को अनहोनी की आशंका