मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक पत्नी से विवाद के बाद उसने अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया
प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या: मृतक की पहचान विकाश कुमार चौधरी (34 वर्ष) के रूप में की गई है. जो जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा का रहने वाला था. बताया जाता है कि विकाश की शादी साल 2017 में अनु चौधरी से हुई थी. दोनों का एक बेटा है. शादी के थोड़े ही दिन बाद पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. मामला कोर्ट तक पहुंचा.
दहेज को लेकर चल रहा था विवाद: बाद में विकाश ने मामले को सुलह कर लिया और साथ रहने लगे. इधर, कुछ दिनों से फिर से दोनों के बीच दहेज को लेकर लड़ाई शुरू हो गई. सोमवार को भी दोनों के बीच झड़गा हुआ. उस समय विकास शराब पीए हुए था. विवाद के बाद घरवालों के सामने उसने गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में परिवार वालों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक विवाद में प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
''प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है. युवक ने खुद को गोली मारी है. परिजनों द्वारा पति पत्नी में विवाद का मामला बताया जा रहा है. घटनास्थल से एक पिस्टल और खोखा बरामद किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.''- कुणाल कुमार कश्यप, SHO, सदर थाना